In compliance with the Stockholm Convention, the government has banned seven hazardous chemicals that harm people's health and the environment. A decision in this regard was taken at a meeting of the Union Cabinet. These seven chemicals are listed in the list of Poisonous Organic Pollutants (POPs) under the Stockholm Convention. Giving information about the decision, Environment Minister Prakash Javadekar said, 'We have implemented the Stockholm Convention.
स्टॉकहोम कन्वेंशन का अनुपालन करते हुए सरकार ने लोगों की सेहत एवं पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले सात खतरनाक रसायनों को प्रतिबंधित कर दिया है। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया। इन सातों रसायनों को स्टॉकहोम कन्वेंशन के तहत पíसस्टेंट ऑर्गेनिक पॉल्यूटेंट (पीओपी) की सूची में रखा गया है। फैसले के बारे में जानकारी देते हुए पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा, 'हमने स्टॉकहोम कन्वेंशन लागू कर दिया है।
#India #7DangerousChemicals #StockholmConvention